वृश्चिक राशि का भविष्य राशिफल वर्ष २०१८ 

scorpio1111वृश्चिक राशि का भविष्य राशिफल : वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल देव है । आपकी राशी में विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा नक्षत्र आते हैं जिनके स्वामी ब्रहस्पति , शनि एवं बुध हैं ।
वृश्चिक राशि के व्यक्ति देखने में युवा, उदार स्वभाव के और बडी़ – बडी़ आँखों वाले होते हैं । वृश्चिक राशि की महिलाओं में पुरूष भाव अधिक दिखाई पड़ता है । इन्हें प्रभावित करना बहुत कठिन होता है ।आप कद में लम्बे और सशक्त व्यक्तित्व के होते हैं ।
आपको कब्ज और बवासीर कि शिकायत हो सकती है.आप उदार एवं कामुक स्वभाव के व्यक्ति होते हैं । आप अकसर क्रूर भी हो सकते हैं आपको अपने विश्वास भाव में वृ्द्धि करने का प्रयास करते है । आप परम्पराओं में कम विश्वास रखते है ।
स्वतन्त्र रुप से कार्य करने की चाह होने के कारण आप अपने कार्यो में दूसरों का हस्तक्षेप पसन्द नहीं करते है । आप ललित कला और नृत्य में कुशल हैं. आप एक अच्छे वक्ता और लेखक हो सकते हैं ।

वृश्चिक राशि के जातकों को इस वर्ष २०१८ में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप दृढ़ता से ऐसा करने के लिए तैयार हैं तो आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। जनवरी से मार्च के दौरान सेहत को लेकर आपको थोड़ा सजग रहने की ज़रूरत है। इसके बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और शरीर में रोग-प्रतिरोधक शक्ति आएगी।

आप अपने विरोधियों पर विजय पाएंगे। जहाँ तक आर्थिक हालात की बात है तो इस साल–विशेषतः अक्टूबर तक–आपके ख़र्चे काफ़ी अधिक रहेंगे, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आपको बहुत सोच-समझकर निवेश करने की ज़रूरत है। वर्ष 2018 में यदि आप अच्छी आय हासिल करना चाहते हैं, तो कठिन परिश्रम के लिए कटिबद्ध हो जाएँ। जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा समय है।

बच्चे जीवन का आनन्द लेंगे, लेकिन उन्हें एकाग्रता से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में सुखद परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी का सहयोग आपको प्रत्येक काम में मिलेगा। कार्यक्षेत्र में चुनौतियाँ तो होंगी, लेकिन प्रगति के भी अनेक अवसर हासिल होंगे। कुल मिलाकर यह साल आपको मिश्रित परिणाम देगा।

सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए शिवजी  की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “ । आपको तर्जनी अंगुली में मूंगा रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर पहनना चाहिए ।

आपके लिए भाग्यशाली हैं :
आपका भाग्यशाली रंग है : लाल
आपका भाग्यशाली दिन है : मंगलवार
आपका भाग्यशाली नम्बर है : 9 (नौ )

डिस्क्लेमर : “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है ।
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।