मकान में अन्य कमरों का स्थान :  मकान में पुस्तकालय या अध्ययन कक्ष का निर्माण दक्षिण – पश्चिमी भाग  के निकट के भाग  तथा पश्चिमी भाग में करवाना अच्छा रहता है | पुस्तकालय या अध्ययन कक्ष की दीवारों को हरा रंग करना चाहिए | अध्ययन कक्ष में उत्तर की ओर मुंह करके अध्ययन करना चाहिए ये शुभ एवे अच्छा रहता है |  अध्ययन कक्ष का द्वार पूर्व  या उत्तर में अच्छा रहता है |मकान में तिजोरी का कमरा उत्तरी भाग में बनवाना चाहिए क्योंकि कुबेर का स्थान उत्तर में स्तिथ है | तिजोरी कक्ष का द्वार पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए | बरामदों में पूर्वी बरामदे की अपेक्षा पश्चिमी बरामदे की ऊँचाई एवं चौड़ाई  थोडी अधिक  होनी  चाहिये  एवं इसी प्रकार उत्तर के बरामदे की अपेक्षा दक्षिण की तरफ वाले  बरामदे  की ऊँचाई एवं चौड़ाई भी  थोडी अधिक  होनी  चाहिये | दक्षिणबालकनी की अपेक्षा उत्तरी बालकनी की चौड़ाई अधिक होनी चाहिये तथा पश्चिमी बालकनी की अपेक्षा पूर्व की बालकनी की चौड़ाई अधिक होनी चाहिये |
.