वृषभ राशि भविष्य राशिफल 2014
वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है । आपकी वृषभ राशि होने के कारण आपकी शारीरिक बनावट आकर्षक होती है । आपके कंधे चौड़े होते हैं । आपकी आँखें बडी़-बडी़ और छाती मजबूत है । आप साहसी और taurusहंसमुख स्वभाव के व्यक्ति हैं । आप अपने प्रयासों द्वारा किसी भी परिस्थिति को संभाल सकने में सक्षम होते हैं । शुक्र आपको सौंदर्य का स्वामी बनाता है । आप पूर्ण ईमानदारी और लगन के साथ अपने परिवार और बड़े बुजुर्गों की ज़िम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहते हैं । आप के लिए उपयुक्त कैरियर  कपड़ों का कारोबार, स्टेशनरी, प्रशिक्षक या भाषा के शिक्षक से संबंधित  एवं मुद्रण व् फ़ोटोग्राफ़ी आदि हो सकता है ।        
वृषभ राशिफल 2014 के अनुसार वर्ष के आरम्भ में परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ सकती है । यानी कि किसी का विवाह या बच्चे का जन्म होने के योग बन रहे हैं। आप अपने घर परिवार के सदस्यों का हित करते रहेंगे। लेकिन बीच-बीच में परिवार के कुछ सदस्यों का बर्ताव आपको अच्छा नहीं लगेगा । साल के दूसरे भाग में यात्राओं के कारण आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है । घर परिवार को लेकर इस वर्ष आपको कुछ खर्चे भी करने पड़ सकते हैं। हालांकि आपके ऐसा करने से आपको यश और धन की प्राप्ति भी होगी। यानी कि कुछ परेशानियां रहने के बावजूद यह वर्ष पारिवारिक मामलों के लिए अच्छा रहेगा । 
यदि आप पिछले दिनों से किसी बीमारी की वजह से परेशान हैं तो छठे भाव में स्थित शनि और राहु आपके स्वास्थ्य को कुछ कमजोर कर सकते हैं। हालांकि इससे आपको चिंतित होने की नहीं बल्कि चिंतन करने की आवश्यकता है। क्योंकि राहु की स्थिति जुलाई के बाद बदलने वाली है जो स्वास्थ्य को बेहतर करेगा। 2014 राशिफल के अनुसार जिनको कोई पुरानी बीमारी नहीं है उनका स्वास्थ्य सामान्यत: ठीक रहेगा। फिर भी खान-पान पर संयम रखना बहुत जरूरी होगा साथ ही गैर-जरूरी यात्राओं से बचाव भी जरूरी होगा ।
प्रेम प्रसंगों के लिए यह साल मिला जुला रह सकता है। हालांकि साल के शुरुआत में सब कुछ बढिया रहेगा। प्रेम की प्रगाढ़ता या सगाई के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा। नए प्रेम की भी सम्भावना है । विवाहित लोगों को संतान का प्रेम और सुख नसीब होगा। लेकिन साल के दूसरे भाग में कुछ परेशानियां रह सकती हैं। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी को लेकर परेशानियां रह सकती हैं। छोटे मोटे झंझट या विवादों के उपजने से प्रेम में कमी आएगी। गैरशादीशुदा लोगों के प्रेम के किए गए झूठे वादे विवाद का कारण बन सकते हैं । अत: सभी पहलुओं पर गौर करते हुए संयम से काम लेकर आप जीवन को खुशनुमा बना सकते हैं ।
भविष्यफल 2014 के अनुसार कार्यक्षेत्र के लिए सामान्य तौर पर यह वर्ष अच्छा रहेगा । दसमेश शनि छठे भाव में उच्चावस्था में है। जो नौकरीपेशा लोगों के लिए एक सकारात्मक संदेश दे रहा है। यानी नौकरीपेशा का प्रमोशन होने के योगायोग काफ़ी मजबूत दिख रहे हैं । या फ़िर उन्हें कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है। ऐसी स्थिति में कुछ अधिक भाग दौड़ का होना स्वाभाविक है। नई जगह पर घुलने मिलने में कुछ समय जरूर लग सकता है फ़िर भी नौकरी पेशा को लाभ देने का संकेत यह वर्ष कर रहा है। व्यवसायियों के व्यवसाय में भी सुधार होने के योग हैं लेकिन उन्हें लगातार मेहनत करते रहना होगा। हालांकि आप दैनिक कार्यों में स्फूर्तिवान बने रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छा करते रहेंगे।
इस साल आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी सम्भव है। स्वाभाविक है इससे आपकी आर्थिक समस्याएं तो कम होंगी ही साथ ही आपकी बचत करने की कोशिश में भी इजाफ़ा होगा। यह साल आपको किसी अप्रत्यासित जगह से भी लाभ करवा सकता है। हालांकि साल के पहले भाग में आप किसी धार्मिक कार्य में कुछ खर्चे कर सकते हैं अथवा परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों के हित में भी आप कर सकते हैं । साल के दूसरे भाग में किसी बड़े निवेश विशेष कर जमीन जायदाद के निवेश में जुड़ने से पहले भली भांति मंथन कर लें ।
राशिफल 2014 के अनुसार सामान्य तौर पर यह साल विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। वर्ष के पहले भाग में तो विद्यार्थियों को काफी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। इस समय आप बैंकिग या मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों की पढ़ाई के लिए समय काफ़ी शुभ रहेगा । लेकिन साल के दूसरे भाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही करना उचित नहीं रहेगा। इस समय आपकों कुसंगति से बचना होगा अन्यथा आपकी पढाई प्रभावित हो सकती है । प्रतियोगी परीक्षा या प्रतिस्पर्धा के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा ।
आपको मानसिक परेशानियों से बचने व् सभी  कार्यों की सफलता के लिए रोज गणेश जी की पूजा करनी चाहिए । एवं “ॐ गणेशाय नमः “ का जाप करना चाहिए तथा  जो लोग अपना व्यवसाय करते हैं उन्हें “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:” का जाप रोज करना चाहिए ।
सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए  शिवजी एवं शुक्र देव की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “। एवं शुक्र देव का  मन्त्र है : “ ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः “। आपको बीच की अंगुली में  हीरा रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर  पहनना चाहिए । आपके लिए भाग्यशाली हैं : 
आपका भाग्यशाली रंग है :          सफेद रंग   
आपका भाग्यशाली दिन है :         शुक्रवार    
आपका भाग्यशाली नम्बर है :      6 (छः )   
 
डिस्क्लेमर  :  “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है । उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।