वृश्चिक राशि भविष्य राशिफल  2014

वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल देव है । वृश्चिक राशि के व्यक्ति देखने में युवा, उदार स्वभाव के और बडी़ – बडी़ आँखों वाले होते हैं । वृश्चिक राशि की महिलाओं में पुरूष भाव अधिक दिखाई पड़ता है । इन्हें Scorpioप्रभावित करना बहुत कठिन होता है ।आप कद में लम्बे और सशक्त व्यक्तित्व के होते हैं. आपको कब्ज और बवासीर कि शिकायत हो सकती है.आप उदार एवं कामुक स्वभाव के व्यक्ति होते हैं । आप अकसर क्रूर भी हो सकते हैं आपको अपने विश्वास भाव में वृ्द्धि करने का प्रयास करते है । आप परम्पराओं में कम विश्वास रखते है । स्वतन्त्र रुप से कार्य करने की चाह होने के कारण आप अपने कार्यो में दूसरों का हस्तक्षेप पसन्द नहीं करते है । आप ललित कला और नृत्य में कुशल हैं. आप एक अच्छे वक्ता और लेखक हो सकते हैं ।
राशिफल 2014 के अनुसार यह वर्ष आपके पारिवारिक मामलों के लिए मिलेजुले परिणाम देने वाला रहेगा। साल के पहले भाग में परिवार की किसी स्त्री से आपके मतभेद हो सकते हैं अथवा संबंध बिगड सकते हैं। परिवार के कुछ लोगो का बर्ताव आपके साथ प्रतिकूल भी रह सकता है। यहां तक कि मित्र और रिश्तेदार अपनी कही बातों से मुकर सकते हैं । अत: परिवार से जुडे हर मामले में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है ।
हालांकि साल के दूसरे भाग में स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में आने लगेंगी। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं या कोई शुभ कार्य हो सकता है जिसमें परिवार के सभी लोग एकत्र होकर वैमनस्य को भूल जाएंगे ।
स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष अनुकूल नहीं है। अत: स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी। द्वादस भाव में राहु और शनि का गोचर आपको शारीरिक कष्ट देने का संकेत है। अत: साल के पहले भाग में कुछ न कुछ शारीरिक परेशानी रह सकती है। मानसिक चिन्ताओं के कारण तकलीफ सम्भव है या किसी रिश्तेदार को लेकर चिंता रह सकती है। हालांकि साल के दूसरे भाग में न केवल बृहस्पति से अनुकूलता मिलेगी बल्कि राहु भी अनुकूल फल देने लगेगा। परिणाम स्वरूप आप शुकून का अनुभव करेंगे।
राशिफल 2014 की दृष्टि से प्रेम प्रसंगों के लिए वर्ष का पहला भाग ठीक नहीं कहा जाएगा। इस समय विपरीत लिंगी से सम्बंध कमजोर हो सकते हैं। हो सकता है कि आपका प्रेम पात्र आपसे कोई बात छिपा रहा है लेकिन इस बात को अधिक तूल देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपके मन का भ्रम भी हो सकता है ।
अगर आप अपने किसी मित्र से सम्बंध विच्छेद करने के मूड में हैं तो जल्दबाजी या हड़बड़ी में निर्णय न लें, ठंडे दिमाग से काम ले॥ बहुत सम्भव है कि वर्ष के दूसरे भाग में आपको मित्र की अच्छाइयां नजर आने लगें और सारे रिश्ते सुधर जाएं । साल की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कुछ व्यवधान रह सकते हैं। यदि आप कुछ नया करने जा रहे हैं तो उस क्षेत्र से जुडे अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें ।
यदि किसी ऐसे काम का प्रस्ताव आ रहा है जिसमें फटाफट पैसे बनने की बात कही जा रही हो तो सावधान हो जाएं यह धोखा भी हो सकता है। यदि आप का व्यापार भागीदारी में है तो सम्बंधों को बिगड़ने न दें। कुछ रुकावटे आने के बावजूद भी बीच-बीच में कुछ काम बनते रहेंगे। साल के दूसरे भाग में मेहनत का फल जरूर मिलेगा फ़िर भी जोखिम उठाने के लिये यह समय उपयुक्त नहीं है।
राशिफल 2014 इंगित करता है कि साल की शुरुआत में धन को लेकर निरंतरता नहीं बन पाएगी। फ़िर भी बीच-बीच में अचानक धन लाभ होने की संभावना जरूर बन रही है। लेकिन जोखिम उठाने के लिये समय ठीक नहीं है। इस समय पूंजी निवेश करने से मन चाहा परिणाम प्राप्त नहीं होगा। अत: शीघ्र पैसा बनाने के तरीकों पर अच्छी तरह सोच विचार कर अमल करें। यदि किसी को पैसे उधार दे रखे हैं तो उसे प्राप्त करने में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं। हालांकि साल के दूसरे भाग में स्थितियां बेहतर होंगी और भाग दौड़ रंग लाएगी।
साल का पहला भाग विद्यार्थियों के लिए कडी मेहनत करने पर थोडी सफलता लेकर आया है। लेकिन यदि गूढ़ विज्ञान और परामनोविज्ञान में आपकी रूचि है तो उसके लिए समय अनुकूल है। यदि शिक्षा के संदर्भ में कोई लुभावना प्रस्ताव मिल रहा है तो यह धोखा भी हो सकता है अत: इनसे सावधान रहें। किसी उल्टे-सीधे पाठ्यक्रम में प्रवेश न लें। साल के दूसरे भाग में दर्शन व साहित्य के विद्यार्थियों को अच्छी सफलता मिेलेगी। यदि आप दूर देश में जाकर शिक्षा लेना चाह रहे हैं तो उसके लिए भी समय अनुकूल रहेगा।
शनि की साढ़ेसाती के परिणामस्वरुप आपको सभी क्षेत्रों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है पर आपको इन परेशानियों से घबराकर पीछे नहीं हटना चाहिए । शनिवार के दिन श्री हनुमान जी की पूजा करें एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिदेव की कृपा पाने के लिए आप उनके मंत्र “निलांजन समाभासं रविपुत्र यमाग्रजम्। छायामार्तण्ड संभूतं तं नमामि शनैचरम् “ का जाप मंत्र का जाप शनिवार के दिन 108 बार कर सकते हैं ।शनि की वस्तुओं का दान कर सकते हैं ।सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए शिवजी एवं मंगल देव की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “ । एवं मंगल देव के मन्त्र है : “ ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः “ । आपको तर्जनी अंगुली में मूंगा रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर पहनना चाहिए । आपके लिए भाग्यशाली हैं :
आपका भाग्यशाली रंग है : लाल
आपका भाग्यशाली दिन है : मंगलवार
आपका भाग्यशाली नम्बर है : 9 (नौ )

डिस्क्लेमर : “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है ।
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।